Powered By Blogger

Friday, June 5, 2020

रेडियो तरंगो का कवरेज तथा संचारण

आधुनिक युग में  कोई भी व्यक्ति रेडियो तरंगों से अछूता नहीं है। उसके परिवेश रेडियो उपकरणों ने हर स्थान पर अपनी उपस्थिति दर्ज़ की है। किसी व्यक्ति की जेब के मोबाइल से लेकर घर की वाई-फाई तक सारे उपकरण रेडियो की तरंगों से ओत-प्रोत है।  ऐसी स्थिति में रेडियो तरंगों से जुड़े हर पहलू को समझना अनिवार्य हो जाता है।  रेडियो तरंगें भी विद्युत् चुम्बकीय तरंगों का ही हिस्सा है जो 10 किलोहर्ट्ज से लेकर 10 गीगाहर्ट्ज तक की आवृत्ति (फ्रीक्वेंसी) में समाहित है।  इन रेडियो तरंगों की प्रवृत्ति उनकी आवृत्ति के अनुरूप अलग-अलग होती है। इसी कारण उनका कवरेज, प्रयोग नाम भी भिन्न-भिन्न हैं।  रेडियो तरंगों की गति 3 लाख किलोमीटर प्रति सैकण्ड अर्थात प्रकाश की गति के बराबर होती है तथा उसके आवृत्ति एवं तरंग दैधर्य के गुणन के बराबर होती है। यदि किसी तरंग की आवृति ज्यादा है तो उसकी वेवलेंथ शुरुआती दौर में कम होती है। शुरुआती दौर में इनकी पहचान उनके वेवलेंथ से होती थी बाद में इन्हे फ्रीक्वेंसी से माना जाने लगा।  इसी कारण  इन्हें  लॉन्ग वेव, मध्यम वेव, शार्ट वेव, माइक्रो वेव, वीएचएफ (वैरी हाई फ्रीक्वेंसी), युएचएफ (अल्ट्रा हाई फ्रीक्वेंसी) के नाम से जाना जाता है। 

रेडियो तरंगो का कवरेज तथा संचारण
रेडियो तरंगो का कवरेज तथा संचारण अलग-अलग है और यही इनके प्रयोग का आधार है।  रेडियो वेव के संचारण में ट्रांसमीटर से लगे एंटीना का बहुत महत्व है।  इन पर ही इनकी दिशा शक्ति तथा उत्सर्जन क्षमता निर्भर करती है।  एंटीना की लम्बाई के साथ-साथ उसकी स्थिति भी बहुत महत्वपूर्ण होती है क्योंकि रिसीविंग एंटीना में उत्पन्न सिग्नल वोल्टेज तरंग के संपर्क में आए एंटिना  की  सतह पर निर्भर करता है। रेडियो वेव द्वारा उत्पन्न सिग्नल वोल्टेज उसके पोलराइजेशन पर भी निर्भर करता है। अलग-अलग तरह के रेडियो वेव का, संचार उपकरण में उपयोग उसके गुणों के आधार पर किया जाता है। 

अच्छे रेडियो सिग्नल के लिए बेहतर टूल की आवश्यकता होती है। इनमें प्रसारण तकनीक से सम्बंधित ज्ञान सबसे प्रमुख है। रेडियो सेट में अच्छा रिसेप्शन हो, इसके  लिए आवश्यक है कि उस स्थान पर रेडियो सिग्नल युजेबल फील्ड/ सिग्नल स्ट्रैंथ से अधिक हो। रेडियो पर आवाज़ सुनने हेतु  सिग्नल रेडियो की सेंस्टिविटी से ज्यादा होना चाहिए। यदि ऐसा नहीं हो तो मात्र शोर सुनाई पड़ता है।  इसके अतिरिक्त प्रत्येक घर या ऑफिस में कुछ ऐसी बाधाएं होती हैं जो रेडियो रिसेप्शन को बर्बाद कर देती हैं। इनमें इलेक्ट्रॉनिक एप्लायंसेस तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हैं।  ये सभी उपकरण शोर पैदा करते हैं।  कभी-कभी इनसे निकलने वाले न्वाइज का स्तर रेडियो सिग्नल के समकक्ष होता है। ऐसी स्थिति में  इन्हें स्विच ऑफ कर अच्छा रिसेप्शन प्राप्त किया जा सकता है।  

अच्छे रिसेप्शन के लिए घर में रिसीवर का लोकेशन भी महत्वपूर्ण होता है। कंक्रीट, ईंट और स्टील भी रेडियो सिग्नल के शत्रु हैं।  यदि रेडियो सेट किसी बिल्डिंग के सेंटर में है तो रेडियो रिसेप्शन पर असर पड़ता है।  ऐसी स्थिति में रेडियो स्टेशन का दोष मानने के बजाय रेडियो रिसीवर का लोकेशन बदल कर देखना चाहिए।  अच्छे रिसेप्शन के लिए रेडियो सेट को खिड़की (विंडो) के पास रखना चाहिए।  यदि आवश्यक हो तो आउटडोर एंटीना  का उपयोग कर सकते हैं। 

इन सब बातों का ध्यान रखने पर ही रेडियो रिसेप्शन पर कवरेज का भरपूर फ़ायदा उठाया जा सकता है। यदि किसी श्रोता को अपने क्षेत्र में प्राप्त सिग्नल में असामान्य तौर पर कमी या गुणवत्ता में गिरावट महसूस होती है तो निकटतम केंद्र को पत्र से अवश्य सूचित करना चाहिए। पत्राचार से जुड़ी सभी जानकारी रेडियो विभाग के वेबसाइट पर आज कल उपलब्ध होती है। श्रोता तथा प्रसारण करता दोनों का महत्व है। परस्पर सहयोग से ही अच्छी गुण्वत्ता के कार्यक्रम का आनंद लिया जा सकता है।   



Saturday, June 22, 2013

hiiii this is about Steve jobs by Walter Issacson

hiii after long time ...... i am writing something to my blog,


This is all about biography of Steve Jobs by Walter Issac son . I just want to say that this novel is the must read for entrepreneurs if you are into business development you should not leave this unread. I am sure that you would love to complete this in one go.   

Tuesday, August 23, 2011

hiiiiiiiii........

hello everyone hw r u ??????
recently read a book named "and then there were none" .Its a good book.People looking for some thrilling literature gonna like it.May be most of you have already read it but those who haven't can go for it......

reading a philosophy also .....the auto biography of Swami Paramnanda.....this is also good have some hints of the amazing miracles done by Indian sadhus and swami.....its also nice one choose and start reading...........:)))  




Sunday, August 22, 2010

..........

......................................
we all love reading.If i take it from youths point of view, they  like modern literature.every third youngster likes(just a guess) Chetan bhagat.Chetan bhagat is favorite of many beacause he right about general thhings.issues related to common life are the main issues in his novel .people take his novel as there own stories.
...................

If we see the todays reading scenario very few youngsters are interested in reading indian literature great books like ramcharit manas, bhagwat geeta, hanuman chalisa, ..........they find them boring ...why so.......?????.... beacause they think that these books are hard to understand and they have such a principles which does not hold true in today's world...............................................

I thought the same...................now days reading a book 'jeevan prabandhan' (life mangement) by pt. vijayshankar mehta...........
this book is based on hanuman chalisa's chaupais.......bt yyyy im writting abt this............beacuse i find it worth reading......it completely changes my perception abt the sacred and holy books....i thought that these books principles does hold true....nw days.......bt these books have lot about youngsters.....

a small view of the book.........
page no xxxiii  RCM./A.K.1/3
there is a chaupai from ram charitra manas
Rai subhay mukuru kar leenha,
Badnu biloki mukutu sam keenha.
meaning: the king naturally took a mirror in his hand and seeing his face there adjusted his crown straight...
in the language of book....
It is surprising. One looks into a mirror all alone, in a room.Dashrathji wanted to indicate that when every body was singing peans of praise of him, he looked at once into the mirror to ascertain whether he was worthy of it or not. What did he saw into the mirror?
Shravan sameep bhaye sit kesa,
Manahu jarathpanu as updesa.
meaning: He saw that the crown was bent, the hair above the ear were grey.Time was come to hand over charge of the state to Rama.
In the words of book:
Time was come to reliquish state power.On the other hand the courteirs were showering praise on him that his rule is the best. But he saw that, the crown was bent. Indication is that when we are applauded, we should look into the mirror.But what mirror?Mirror of heart and how to clean the mirror of heart with the dust of the feet of guru...................................

this is a small part of the book ............... i love this book............
(nt an advertisement )...............lolzzzzz






a small part